पनामा पेपर्स लीक मामला: शरीफ के छोटे बेटे हसन JIT के समक्ष पेश

Friday, Jun 02, 2017 - 03:43 PM (IST)

इस्लामाबाद: पनामा पेपर लीक मामले में फंसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही।

पनामा पेपर मामले में पाक पीएम के छोटे बेटे हसन नवाज आज संयुक्त जांच दल(JIT) के समक्ष उपस्थित हुए। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जेआईटी के सामने उनकी पहली पेशी हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बड़े बेटे हुसैन नवाज से मंगलवार को दूसरी बार पनामा पेपर्स मामले में संयुक्त जांच दल (जेआइटी) द्वारा पूछताछ की जाएगी । इससे पहले हुसैन नवाज से जेआइटी ने रविवार को लगभग ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। हुसैन के साथ उनके वकील मौजूद होने के कारण जेआईटी ने वकील की मौजूदगी पर आपत्ति जताई और कहा कि न्यायालय से मंजूरी लेने के बाद हुसैन वकील से मदद ले सकते हैं। 

Advertising