पनामा पेपर्स मामला: अदालत के समक्ष पेश हुए पाक के वित्त मंत्री

Thursday, Oct 05, 2017 - 01:19 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वित्त मंत्री एवं अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी इसहाक डार पनामा पेपर्स कांड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आज भ्रष्टाचार-निरोधी अदालत के समक्ष पेश हुए। आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के आरोपों की औपचारिक सुनवाई उनके खिलाफ 2 गवाहों की गवाही से शुरू हुई। 

सुप्रीम कोर्ट की ओर से 28 जुलाई को दिए गए फैसले के बाद भ्रष्टाचार निरोधी निगरानी संस्था ‘कौमी एहतिसाब ब्यूरो’ ने 8 सितम्बर को डार (67) के खिलाफ मामला दर्ज किया। सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को अयोग्य ठहराते हुए उनके, उनके बच्चों मरियम, हुसैन और हसन तथा दामाद मोहम्मद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। डार न्यायाधीश मोहम्मद बशीर की एहतिसाब अदालत में पेश हुए। वहां 2 बैंकर्स इश्तियाक अली और ताहिर जावेद ने बतौर गवाह अपने बयान दर्ज करवाए। बाद में अदालत ने मामले की सुनवाई 12 अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दी। 
 

Advertising