पाक में छात्र ने किया ऐसा अविष्कार, पुलिस ने डर के मारे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 03:03 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में गजब का अविष्कार करने वाला एक छात्र पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये छात्र खुद बनाई फ्लाइंग मशीन उड़ाने का प्रयास कर रहा था। पंजाब पुलिस ने कहा कि मशीन की जांच की जा रही है कि इससे गांवों वालों को कोई खतरा तो नहीं था।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं का छात्र फैयाज रविवार को पंजाब के मोहम्मद नगर गांव के खेत में डिवाइस उड़ाने का प्रयास कर रहा था। इसे देखने के लिए स्थानीय लोग वहां जमा थे। खेत में मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने छात्र की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को हिरासत में लिया और उसकी बनाई हुई मशीन भी जब्त कर ली।

PunjabKesari

एक ग्रामीण ने कहा कि पुलिस ने मशीन को ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखकर थाने ले गई। फैयाज ने बताया कि उसने पूर्वजों से मिली 0.5 एकड़ जमीन बेच मशीन बनाने में पैसे लगाए थे। पुलिस अफसर निसार भट्टी ने बताया कि छात्र को सुरक्षात्मक हिरासत में लिया गया है। हालांकि, उस पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मशीन की जांच की जा रही है कि लोगों को इससे कोई खतरा तो नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News