पाकिस्तान का राजनीतिक संकट ‘भारतीय साजिश’ का हिस्सा: हाफिज सईद

Tuesday, Nov 01, 2016 - 07:20 PM (IST)

 कराची : जमात उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में चल रहा मौजूदा राजनीतिक संकट ‘भारतीय साजिश’ का का हिस्सा है ताकि कश्मीर में ‘दमन’ से अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाया जा सके।  सईद ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की आेर से पनामा लीक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग किए जाने को लेकर पैदा हुए राजनीतिक संकट से कश्मीर का मकसद प्रभावित हो रहा है।

उसने कहा, ‘‘अगर आप विश्लेषणात्मक ढंग से सोचेंगे तो पाएंगे कि इस पूरी अफरा-तफरी और संकट जैसे हालात की वजह से कश्मीर मुद्दा राष्ट्रीय परिदृश्य से गायब हो गया है।’’ सईद ने कहा कि एेसा लगता है कि पाकिस्तान कश्मीरियों की पीड़ा भूल गया है और उसने सत्तापक्ष एवं विपक्ष का आह्वान किया कि वे बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करें ताकि ‘वे उन अंतरराष्ट्रीय ताकतों के हथियार बनने से बचें जो पाकिस्तान में राजनीतिक संकट भड़काना चाहते थे।’

Advertising