पाकिस्तान में ऐसे विज्ञापन पर बैन

Saturday, May 28, 2016 - 09:15 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कंडोम के विज्ञापन पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, टीवी और रेडियो पर कॉन्ट्रासेप्टिव और फैमिली प्लानिंग के प्रोडक्ट्स के ऐड पर फौरन रोक लगाई जाए।

आदेश के मुताबिक, टीवी पर कॉन्ट्रासेप्टिव दवाओं के ऐड को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इसे देखते हुए ही ऐसे ऐड पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। आम जनता को लगता है कि इन प्रोडक्ट्स के ऐड और इनके इस्तेमाल के तरीकों की जानकारी का बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा। पेरेंट्स ने ऐसे प्रोडक्ट्स के ऐड पर गहरी नाराजगी जताई थी। ज्यादातर लोगों ने इनको बैन किए जाने की मांग की थी। आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, हिंदी डबिंग वाले कार्टून दिखाने पर भी रोक लगा दी गई है।
 
Advertising