पाकिस्तानी आतंकियों में भारतीय सेना का खौफ, बदल रहे हैं ठिकाना

Monday, Jul 08, 2019 - 05:25 PM (IST)

काबुल: पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ आंतकवादियों को पैदा करने वाले भारतीय सेना  जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) जैसे संगठन अब भारतीय बॉर्डर से अपने बेस को शिफ्ट कर रहे हैं। भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक के बाद इन आतंकी संगठनों में खौफ का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन एलईटी और पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के संगठन जैश ने अफगानिस्तान के हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान से दोस्ती कर ली है। 

सूत्रों ने बताया कि पाक स्थित आतंकी संगठन कंधार और कुनार से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक अफगानिस्तान में अपने आतंकी बेस को शिफ्ट कर रहे हैं। दरअसल, उनके ऐसा करने के पीछे पाकिस्तान की सरकार का भी दबाव है।

इस साल के अंत में पाकिस्तान को टेरर फंडिंग की निगरानी करने वाली संस्था फाइनैंशनल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के सामने खुद को ब्लैक लिस्ट होने से बचाना है। ऐसे में दुनिया की नजर में पाकिस्तान के कथित ऐक्शन को दिखाने के लिए आतंकी अपने दहशर्तगर्दों और आतंकवादी ठिकानों को अफगान बॉर्डर पर ले जा रहे हैं।
 

shukdev

Advertising