बोआओ में CPEC की प्रगति के बारे में बताएंगे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री

Sunday, Apr 08, 2018 - 09:36 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी इस साल की बोआओ एशिया फोरम में चीन - पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ( सीपीईसी ) परियोजना के क्रियान्वयन की प्रगति पर अपने विचार रखेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। 

चीन के दक्षिणी द्विपीय प्रांत हाईनान में स्थित तटीय शहर बोआओ में आयोजित होने वाली इस बैठक की मुख्य विषय वस्तु इस साल ‘बेहतर समृद्धि वाले विश्व के लिए खुला एवं नवोन्मेषी एशिया’ रखा गया है। 

मंत्रालय ने बयान में कहा कि अब्बासी सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इसी सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग एवं अन्य नेताओं के साथ ही अब्बासी भी प्रमुख वक्ता होंगे। बयान में कहा गया ,‘‘ प्रधानमंत्री चीनी एवं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि तीन हजार किलोमीटर में तैयार हो रही सीपीईसी परियोजना की लागत करीब 50 अरब डॉलर है।   

Pardeep

Advertising