भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पाकिस्तानी PM के सलाहकार ने दिया इस्तीफा

Wednesday, Sep 05, 2018 - 11:31 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संसदीय मामलों के सलाहकार बाबर अवान ने स्वयं के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के कुछ ही घंटो बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान के समाचारपत्र डान की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो(एनएबी) ने 525 मेगावाट की क्षमता वाले नंदीपुर बिजली संयंत्र के निर्माण में अत्यधिक विलंब किये जाने में कथित रूप से श्री अवान की संलिप्तता को लेकर मंगलवार को मामला दर्ज कराया।  

अवान से इसके कुछ ही समय बाद प्रधानमंत्री के संसदीय मामलों के सलाहकार पद से अपना इस्तीफा दे दिया। उर्दू में हस्तलिखित अपने इस्तीफे में श्री अवान ने लिखा, देश के लिए श्री खान की ओर से किये गये वादे को निभाने की प्रतिबद्धता के तहत मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। मैं अपने खिलाफ एनएबी के आरोपों को गलत साबित कर सकता हूं। अवान ने ट्वूीट किया,  मैं संसदीय मामलों के मंत्रालय से अपना देने प्रधानमंत्री आवास गया। नियम कानून मुझसे शुरू हुआ। मेरे साथ हमेशा खड़े रहने वाले शुभचिंतकों को धन्यवाद। मैं आपका विश्वास कभी गिरने नहीं दूंगा।

Hitesh

Advertising