पाकिस्तानी शख्स ने अमरीकी कोरियर कंपनी के साथ की धोखाधड़ी

Wednesday, Jan 18, 2017 - 02:46 PM (IST)

ह्यूस्टन:अमरीका में पाकिस्तानी मूल के एक शख्स को अमरीकी कोरियर कंपनी फेडेक्स के साथ धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया है।उसने कई शिपिंग खाते खोलकर कंपनी को करीब 3 लाख डॉलर का नुकसान पहुंचाया। 

ह्यूस्टन में कई जगहों पर रहने वाला 32 साल का बाबर बट इलेक्ट्रानिक्स निर्यात का कारोबार करता था जिसमें नियमित रूप से दुबई के लिए चीजेें भेजी जाती थीं।अमरीकी एटॉर्नी केनेथ मैगिडसन ने एेलान किया कि बाबर ने मेल के जरिए धोखाधड़ी के छह मामलों को कबूल किया है।वह फरवरी 2015 से यह काम करता आ रहा है। 

Advertising