पाकिस्तान में कारोबारी की हत्या से नाराज हिंदूओं ने निकाला रोष मार्च, दिया धरना
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 04:17 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक कारोबारी की हत्या के विरोध में हिंदू समुदाय ने प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को धर्मशाला से रोष जुलूस निकाला और जिन्नाबाग के मुख्य द्वार पर जाकर धरना दिया। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी-शहीद भुट्टो के सदस्य भी बाद में प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन में शामिल हुए।
डॉन के अनुसार समुदाय और राजनीतिक दलों के सदस्यों ने व्यापारी सतन दास पर जानलेवा हमले की निंदा की, जिसमें वह मारा गया और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को कहा कि मामला दर्ज हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस को अभी भी हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गत सोमवार को एक हिंदू व्यापारी की हत्या कर दी गई थी । ये घटना घोटकी जिले के डाहरकी शहर के पास की है। डाहरकी से करीब 2 किमी दूर रहने वाले दहर समुदाय के लोगों द्वारा एक हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जमीन विवाद हत्या की वजह बताई जा रही है।