पाकिस्तानी बच्चे को अमरीकी डाक्टरों ने दिया जीवनदान

Thursday, Jun 01, 2017 - 06:24 PM (IST)

वॉशिंगटन:  पाकिस्तान के 20 माह के बच्चे को अमरीका डाक्टरों ने जीवनदान दिया है। गंभीर बीमारी से पीड़ित इस बच्चे इब्तीसाम फैजल का सिर जन्म के बाद 73 सैंटीमीटर तक सूज गया था। बढ़े हुए सिर के कारण उसका सोना मुश्किल था तथा वह अपनी आंखें भी बंद नहीं कर सकता था। 

वह बिस्तर तक ही सीमित होकर रह गया था। पाकिस्तान में बेहतर सर्जरी के मौके न होने के कारण उसे अमरीका के डलास में ले जाया गया जहां 2 सर्जरी के बाद उसके सिर का साइज 61 सैंटीमीटर हो गया है। उसकी सर्जरी का सारा खर्च एक दयालू व्यक्ति ने उठाया है।

 

Advertising