पाक को नहीं चाहिए अमरीका की सैन्य मददः  बाजवा

Saturday, Jan 13, 2018 - 01:02 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने एक बड़े अमरीकी जनरल को बताया कि राष्ट्र विश्वासघात महसूस कर रहा है। उसे आलोचना झेलनी पड़ रही है कि वो आतंकवाद से लड़न के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। जिसकी बुनियाद पर अमरीका ने पाक को मिलने वाली 2 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता राशि को बंद कर दिया है।

बाजवा ने कहा कि वो सैन्य सहायता को बहाल करने की मांग नहीं करेंगे। हमें उसकी जरुरत नहीं है लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उन्हें एक सम्माननीय मान्यता चाहिए। इस हफ्ते दो बार यूएस सैंट्रल कमांड के हेड जनरल जोसेफ एल वोटल और एक अमरीकी सीनेटर ने बाजवा को 2 बार फोन किया।

बाजवा ने एक बयान में कहा- सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने इस बात को दोहराया है कि पाकिस्तान मदद बहाली की मांग नहीं करेगा, लेकिन यह उम्मीद करता है कि क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे योगदान, बलिदान और संकल्प को सम्मान सहित स्वीकार किया जाए।

Advertising