पाकिस्तान भारत के साथ बिना शर्त वार्ता को तैयार

Saturday, Nov 28, 2015 - 03:33 PM (IST)

वालेटा(माल्टा):पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता के लिए तैयार है ताकि क्षेत्र में स्थाई शांति और स्थिरता कायम हो सके । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कल माल्टा की राजधानी वालेटा में राष्टकुल की सरकारों के प्रमुखों के सम्मेलन के बाहर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन से बातचीत के दौरान भारत के साथ अपने देश के संबंधों की चर्चा की और बिना शर्त बातचीत शुरू करने की पेशकश की ।

नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है ताकि क्षेत्र में स्थाई शांति तथा स्थिरता की स्थिति कायम रहे । पाकिस्तान हर प्रकार के आतंकवाद की निन्दा करता है और वह अपने यहां आतंकवाद के सफाए के लिए अभियान चला रहा है । उन्होंने पेरिस पर आतंकवादी हमले की ङ्क्षनदा की।  उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के विरूद्ध उसकी सेना का जर्ब ए अज्ब अभियान अब अपने अंतिम चरण में है और इससे उनकी भूमि से आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा । ब्रिटिश प्रधानमंत्री केमरन ने आतंकवाद तथा कट्टरपंथ को समाप्त करने के पाकिस्तान के प्रयास की सराहना की। 

Advertising