पाक 2018 के मध्य तक बनाएगा CPEC पश्चिमी मार्ग

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2016 - 12:42 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने आज कहा कि वह चीन द्वारा 46 अरब डालर से निर्मित आर्थिक परिपथ का पश्चिमी संरेखण (एलाइनमेंट) पूरा करेगा जिसमें चीन को 2018 तक ग्वादर बंदरगाह से जोड़ा जाएगा । प्रधामंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों के प्रमुख दलों की बैठक हुई जिसमें सूचनाएं साझा की गई तथा चीन-पाकिस्तान आर्थिक परिपथ को लेकर राजनीतिक आपत्तियों पर चर्चा हुई ।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह तय किया गया कि औद्योगिक पार्कों के स्थल का चयन प्रांतों से विचार विमर्श करके किया जाएगा । इसके अलावा औद्योगिक पार्कों के लिए अनुषांगिक सुविधाएं एवं आधारभूत ढांचा संघीय एवं प्रांतीय सरकारों से विचार विमर्श के जरिए होगा । इस बात पर भी सहमति बनी कि ‘‘एक परिपथ, विभिन्न रास्ते’’ पश्चिमी मार्ग के सिद्धांत पर 15 जुलाई 2018 तक काम पूरा हो जाएगा । बैठक में परियोजना के लिए वार्षिक आवंटन को बढ़ाकर 40 अरब रूपए करने का निर्णय भी किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News