पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनकी बहन की विदेश यात्रा पर रोक लगाएगा पाकिस्तान

Thursday, Dec 27, 2018 - 10:05 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर को विदेश जाने से रोकने के लिए उनके नाम एक्जिट कंट्रोल सूची (ईसीएल) में डालेगा। फर्जी बैंक खातों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त संयुक्त जांच दल की जांच में उनके नाम सामने आए थे।

उच्चतम न्यायालय द्वारा पांच सितंबर को गठित जेआईटी की जांच ‘‘32 फर्जी खातों’’ पर केंद्रित थी जो कथित तौर पर जरदारी, तालपुर और कुछ अन्य को व्यापक वित्तीय फायदे पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किये गए। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने जरदारी और उनकी बहन समेत सभी 172 संदिग्धों को ईसीएल पर रखने का फैसला किया है। यह मामला धन शोधन और फर्जी बैंक खातों से संबंधित है। इस सूची में शामिल लोगों के पाकिस्तान छोडऩे पर पाबंदी रहती है।  

Pardeep

Advertising