अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व चाहता है पाक: आसिफ

Saturday, Sep 02, 2017 - 09:33 PM (IST)

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफगनी की ओर से द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की पेशकश के एक दिन बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति और स्थायित्व चाहता है और इसे हासिल करने के प्रयासों में सहायता करेगा। 

गनी ने शुक्रवार को कहा था कि उनका देश ‘‘समग्र राजनीतिक बातचीत के लिए तैयार है। पाकिस्तान के साथ शांति हमारा राष्ट्रीय एजेंडा है।’’ गनी के इस बयान के बाद डॉन में आसिफ के हवाले से कहा गया, ‘‘अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की स्थिति बेहद स्पष्ट है। हम वहां शांति और स्थायित्व चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति लाने के सभी प्रयासों में सहयोग करेगा और अपनी निॢदष्ट भूमिका निभाएगा।   
 

Advertising