पाकिस्तान ने लिया ये संकल्प

Thursday, Feb 16, 2017 - 02:25 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने देश में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी के बीच आज उन सभी तत्वों को ‘‘मिटाने’’ का संकल्प जताया जो देश में शांति एवं सुरक्षा पर खतरा पैदा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बैठक में देश में पनपनेे वाले आतंकवाद या बाहर से अंजाम दिए जा रहे या प्रश्रय पाने वाले आतंकवाद के खात्मे का तथा देश की शांति एवं सुरक्षा पर खतरा पैदा कर रहे तत्वों को सरकार की ताकत से मिटाने का संकल्प लिया गया। बैठक में आतंकवाद एवं अतिवाद के भौतिक एवं वैचारिक खात्मे के संकल्प को दोहराया गया।

Advertising