पाकिस्तान, तुर्की ने द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Saturday, Feb 25, 2017 - 05:27 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान ने धनशोधन से संबंधित वित्तीय जानकारी को साझा करने,हाइड्रोकार्बन और रक्षा सहयोग सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए तुर्की के साथ 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।विदेश विभाग ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की 22-24 फरवरी की तुर्की यात्रा के दौरान इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।


अपने तुर्की प्रवास के दौरान शरीफ ने पाकिस्तान-तुर्की उच्च स्तरीय सामरिक सहयोग परिषद(एचएलएससीसी)के पांचवें सत्र की सह-अध्यक्षता की।पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा,‘‘एचएलएससीसी के पांचवें सत्र के समापन पर दोनों देशों ने 10 समझौतों-सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए।’’  


दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन,पर्यावरण,वन,सूचना,धनशोधन से संबंधित खुफिया जानकारी साझा करने और सैन्य बलों के आदान-प्रदान को लेकर समझौतों एवं सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।एचएलएससीसी की शुरूआत 2009 में हुई थी और इसके बाद से दोनों देशों ने अलग-अलग क्षेत्रों में 60 समझौतों और सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं। 

Advertising