तहरीक-ए-तालिबान ने माफी का प्रस्ताव ठुकराया, पाक सेना से कहा- माफी मांगो

Sunday, Sep 19, 2021 - 11:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टी.टी.पी.) ने पाकिस्तान सरकार के माफी के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक वह शरिया स्थापित नहीं कर लेता। टी.टी.पी. ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से माफी मांगने को भी कहा। सबसे खूंखार आतंकवादी संगठनों में से एक टी.टी.पी. का कहना है कि माफी गलतियों के लिए मांगी जाती है, हमें अपने संघर्ष पर गर्व है, हमने अपने दुश्मनों से कभी माफी नहीं मांगी।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पेशकश की थी कि टी.टी.पी. यदि हिंसा त्याग देता है, पाकिस्तान सरकार के आदेश मानता है और संविधान के प्रति प्रतिबद्ध है तो पाकिस्तान टी.टी.पी. के सदस्यों को क्षमा देने के लिए तैयार होगा। अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (के.पी.) के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में पाकिस्तानी सेना और टी.टी.पी. के बीच पिछले 2 सप्ताह से भारी लड़ाई जारी है। टी.टी.पी. की धमकी के कारण न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम दौरे से पीछे हट गई और पाकिस्तान छोडऩे का फैसला किया।

Anil dev

Advertising