पाकिस्तान अपने दो पायलटों को शीर्ष सैन्य पुरस्कार से नवाजेगा

Thursday, Aug 15, 2019 - 12:55 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने घोषणा की है कि फरवरी में भारत के साथ हवाई लड़ाई में वीरता दिखानेवाले वायु सेना के दो अधिकारियों को शीर्ष सैन्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पाकिस्तानी एयरफोर्स के विंग कमांडर मुहम्मद नोमान अली को सितार-ए-जुरात और स्क्वाड्रन लीडर हसन महमूद सिद्दिकी को तमगा-ए-शुजात से नवाजा जाएगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसके इन दोनों वायु सैनिकों ने 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लड़ाकू विमान सहित दो भारतीय लड़ाकू विमानों को गिरा दिया था। पाक सेना का यह भी दावा है कि इन दोनों भारतीय लड़ाकू विमानों में से एक का मलबा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर और दूसरे का मलबा भारत की ओर गिरा था।

हालांकि भारत सरकार ने स्पष्ट किया था कि भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि राजधानी में पाकिस्तान दिवस पर परेड के बाद अगले साल 23 मार्च को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें दोनों सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।   

prachi upadhyay

Advertising