रोज मौत का सामना करते हैं ये 4 भाई-बहन, सूरज की रोशनी बनी श्राप

Friday, May 25, 2018 - 01:09 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः हम कई बार एेसे बिमारियों के बारे में सुनते है जिन पर यकीन करना पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। एेसी ही एक भयानक बिमारी पाकिस्तान के 4 भाई बहनों में देखने को मिली है। दरअसल सूरज की रोशनी में आते है इम चारों की आंखों से खून बहना शुरु हो जाता है इस तरह ये चारों भाई-बहन रोज मौत का सामना करते है। सूरज की रोशनी इन चारों के लिए के श्राप बन गई है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक छोट से गांव में रहने वाले जावेद, मारिया, सोबिया तथा अलफीजा को एक भयानक चमड़ी को रोग । ये चारों सूरज की यीू.वी किरणों को लेकर संवेदनशील है।

इनके पिता हुस्सैन बख्श का कहना है कि स्थानीय सरकार ने उनकी मदद करने का आशवासन तोे दिया है पर मदद के नाम पर उनके घर कुछ बोरी चावल भेज दिए गए है। बिमारी के चलते अलीजा की आंखों से बेहद ज्यादा मात्रा में खून निकलता है जब्कि सोबिया अपनी नाक का कुछ हिस्सा खा चुकी है। 
 

Isha

Advertising