"पाकिस्तान की आतंक-समर्थित नीति अमरीका-पाक के रिश्तों में प्रमुख बाधा"

Friday, Jan 06, 2017 - 10:55 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों के प्रति इस्लामाबाद का लगातार समर्थन वाशिंगटन के साथ उसके रिश्तों के बीच प्रमुख रुकावट है।

अमरीकन यूनिवर्सिटी के स्टीफन टंकेल ने कल वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में कहा,‘‘आतंकियों के प्रति पाकिस्तान की सहिष्णु नीति अमरीका और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच प्रमुख बाधा है।’’उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने वर्ष 2005 से अलकायदा और विदेशी आतंकियों के खिलाफ अपने प्रयासों में कमी कर दी है।टंकेल ने वुड्रो विल्सन सेंटर में ‘द पाकिस्तानी तालिबान: डाउन, बट नाट आउट?’विषय पर एक चर्चा में कहा,‘‘पाकिस्तान ने न केवल अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को संरक्षण दिया है,बल्कि वह ‘लश्कर-ए-तैयबा’ जैसे आतंकी संगठनों को भी संरक्षण देता है।’’  

Advertising