पाक ने अफगानिस्तान में जलालाबाद वाणिज्य दूतावास को अस्थाई रूप से बंद किया

Saturday, Sep 01, 2018 - 05:52 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने एक स्थानीय गवर्नर के कथित हस्तक्षेप के कारण अफगानिस्तान के जलालाबाद में अपने वाणिज्य दूतावास को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। काबुल में पाकिस्तानी दूतावास ने अफगान अधिकारियों को सूचित किया है कि वाणिज्य दूतावास तब तक बंद रहेगा जब तक नांगरहार प्रांत के गवर्नर हयातुल्लाह हयात अपना हस्तक्षेप करना बंद नहीं कर देते। 

राजनयिक सूत्रों ने बताया कि दूतावास ने अफगानिस्तान सरकार को यह भी बताया है कि हयात द्वारा अनुचित हस्तक्षेप 1963 में दूतावास संबंधों के लिए हुई वियना संधि का पूर्ण उल्लंघन है।  पाकिस्तान ने अफगान प्रशासन से वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है।       

Isha

Advertising