अमरीकी राजनयिक की गाड़ी  से बाइकर की मौत, पाक ने किया तलब

Sunday, Apr 08, 2018 - 07:43 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के वरिष्ठ राजनयिक की गाड़ी की टक्कर से एक बाइकर की मौत हो गई जिस पर पाकिस्तान ने रविवार को अमरीकी राजदूत डेविड हेल को तलब किया और कड़ा विरोध जताया। वाहन को खुद राजनयिक ही चला रहे थे।

अमरीकी दूतावास में अधिकारी कर्नल जोसफ इमेनुअल हॉल लैंड क्रूजर को तेज गति से चल रहे थे, उन्होंने लाल बत्ती की भी परवाह नहीं की थी और यातायात बत्ती के पास ही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। वाहन पर 2 व्यक्ति सवार थे। घटना इस्लामाबाद के दमन ए कोह इलाके में शनिवार को हुई।

घटना में मोटरसाइकिल  सवार युवक अतिक बेग (22) की मौत हो गई जबकि राहील अहमद  घायल हो गया। इस घटना पर विरोध जताने के लिए विदेश कार्यालय ने अमरीकी राजदूत हेल को तलब किया। विदेश मंत्रालय के एक वक्तव्य में बताया गया कि अमरीकी राजदूत ने व्यक्ति की मौत पर गहरी संवेदना और दुख जताया व आश्वासन दिया कि दूतावास जांच में पूरी तरह सहयोग करेगा।

Tanuja

Advertising