''नस्र'' मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पाक सेना प्रमुख ने ''कोल्ड स्टार्ट'' पर ली चुटकी

Thursday, Jul 06, 2017 - 12:50 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कम दूरी के सतह-से-सतह तक मार करने वाले बैलिस्टिक मिसाइल नस्र का सफल परीक्षण किया। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कयूम जावेद बाजवा ने कहा कि इससे भारतीय सेना के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन पर पानी फिर गया है। सेना ने कहा कि नस्र उ‘च क्षमता वाली हथियार प्रणाली है, जिसे कम समय में काम पर लगाया जाना संभव है।

पाकिस्तानी सेना ने नस्र के रेंज को बढ़ाकर 60-70 किलोमीटर किए जाने के साथ ही नए तकनीकी मापकों पर मिसाइल का श्रृंखलाबद्ध परीक्षण किया। अज्ञात स्थान पर नस्र मिसाइल के परीक्षण के बाद जनरल बाजवा ने भारत पर चुटकी लेते हुए कहा, नस्र ने कोल्ड स्टार्ट (डॉक्ट्रिन) पर पानी फेर दिया है। कोल्ड स्टार्ट भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान से संभावित युद्ध के मद्देनजर विकसित युद्ध नीति है। 

Advertising