VIDEO:जर्मनी में पाकिस्तान कंसुलेट पर हमला, अफगानियों ने की झंडा उतारकर जलाने की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 01:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी  के फ्रैंकफर्ट में  अफगान नागरिकों ने  पाकिस्तानी कंसुलेट पर कथित रूप से हमला कर दिया। घटना के वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि  अफगान नागरिक  पाकिस्तानी कंसुलेट पर लगा झंडा उतार रहे हैं और कथित रूप से उसे जलाने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उनपर तत्काल कार्रवाई की जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी कंसुलेट के पास भारी भीड़ जमा है जो नारेबाजी कर रही है। 

 

उनमें एक शख्स कंसुलेट के बाहर लगे झंडे को उतार देता है।इतने में वहां एक शख्स आकर उसे भगाने की कोशिश करता है। इस बीच प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी झंडे को जलाने की कोशिश करते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद प्रदर्शनकारी अफगानिस्तान का पुराना झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं । पाकिस्तानी सरकार ने इस हमले  को "चरमपंथियों के गिरोह" द्वारा की गई कार्रवाई बताया और जर्मन अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News