पाकिस्तान में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौतें, सिंध में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान

Wednesday, Apr 28, 2021 - 03:11 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में बुधवार को कोविड-19 से 200 से अधिक मौतें दर्ज की गई जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे में 201 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई जिन्हें मिलकार अबतक 17,530 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि 5,214 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 23 अप्रैल को पाकिस्तान में सबसे अधिक 157 लोगों की मौत एक दिन में संक्रमण की वजह से हुई थी जबकि पिछले साल 20 जून को 153 लोगों ने महामारी में जान गंवाई थी। हालांकि, नया रिकॉर्ड एक हफ्ते में बना है जो महामारी की विभिषिका को इंगित करता है। पाकिस्तान में गत 24 घंटे में 5,292 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 8,10,231 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान में इस समय 88,207 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 7,04,494 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।  

 

कोरोनो वायरस की एक घातक तीसरी लहर के बीच  सिंध सरकार ने सूबे के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद करने का फैसला किया है।
द इंटरनेशनल न्यूज के मुताबिक सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने ट्वीट किया कि प्रांतीय सरकार का कार्यालय कुल गिनती के 20 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेगा। वहाब ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के चलते सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय कारण बंद  रखने का फैसला किया गया है।" सिंध के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता मुराद अली शाह द्वारा कोरोनवायरस पर प्रांतीय कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद सिंध सरकार के प्रवक्ता का यह ट्वीट आया।

Tanuja

Advertising