कराची में मुहर्रम पर मोबाइल फोन सेवाएं बंद

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 02:48 PM (IST)

कराची:पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में मोबाइल फोन सेवाएं पूरी तरह से बंद रखी गई हैं। शिया मुसलमानों के मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा उपाय के तौर पर यह कदम उठाया गया है।


सिंध प्रांत के गृह मंत्री अनवर सियाल ने बताया कि कराची में और प्रांत के कुछ हिस्सों में आज और कल सुबह से रात तक मोबाइल फोन सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके लिए अद्र्धसैनिक बलों और पुलिस ने सिफारिश की थी।अनवर ने बताया,‘‘हम जानते हैं कि इससे लोगों को असुविधा होगी लेकिन यह कदम इसलिए उठाया गया कि मुहर्रम के नवें और 10 वें दिन निकलने वाले जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो।’’कराची और सिंध प्रांत के अन्य हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं आंशिक रूप से खुली रहीं।   


केंद्र सरकार ने मुहर्रम के नौवें और 10 वें दिन देश के ज्यादातर हिस्सों में मोबाइल सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जहां तक मुहर्रम के जुलूस पर आतंकवादी हमले की आशंका है, उस सिलसिले में कराची पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। हमने विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह ऐहतियाती कदम उठाया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News