पाकिस्तानः पेशावर के मदरसे में ब्लास्ट, 7 की मौत व 70 घायल

Tuesday, Oct 27, 2020 - 11:02 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को एक मदरसे के भीतर हुए जोरदार धमाके  में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और अन्य 70 घायल हो गए । जियो न्यूज ने खैबर पख्तूनख्वा पुलिस प्रमुख डा. सनाउल्लाह अब्बासी के हवाले से कहा है धमाका डीर कालोनी में हुआ। घायल बच्चों को लेडी रीडिंग अस्पताल और अन्य चिकित्सा सुविधा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कई घायल बच्चों की हालत अभी भी गंभीर बताई गई है।  

बता दें कि बीते एक सप्ताह में ये पाकिस्तान में धमाके क दूसरी घटना है। हाल ही में पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ था। गुलशन-ए-इकबाल में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक 4 मंजिला इमारत में विस्फोट के बाद पांच लोग मारे गए थे और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हालांकि यह कैसा धमाका था इसकी पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है।  

इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान में एक हमला बलूचिस्‍तान के ओरमारा में राज्य ऑयल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड (OGDCL) के काफिले पर हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए। वहीं उत्‍तरी वजीरिस्‍तान में हुए दूसरे हमले में कम से कम छह सैनिकों की मौत हो गई थी।

Tanuja

Advertising