पाक में खुल रहा दुनिया का पहला अनोखा स्कूल

Tuesday, Apr 10, 2018 - 04:48 PM (IST)

लाहौरः  पाकिस्तान में ट्रांसजैंडर समुदाय के लिए दुनिया का पहला अनोखा एजेकुशनल एंड वोकेशनल प्रोग्राम स्कूल खुलने वाला है। लाहौर में 'द जेंडर गार्डियन' नामक15 अप्रैल से खुलने वाले इस स्कूल में प्राइमरी से लेकर कॉलेज तक की एकेडमिक शिक्षा दी जाएगी।

इस स्कूल की स्थापना एक्सप्लोरिंग फ्यूचर फाउंडेशन एनजीओ की ओर से की गई है।स्कूल का लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के अलहमरा हॉल में उद्घाटन किया जाएगा।इस समारोह में कुछ सेलेब्रिटीज के आने की भी संभावना है। NGO की मदद से लाहौर में खुल रहे इस स्कूल के बाद स्कूल के फाउंडर आसिफ शहज़ाद की योजना एेसे ही स्कूल इस्लामाबाद और कराची में भी खोलने की है।

इसमें टैक्निकल एजुकेशन, जैसे फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, हेयर स्टाइलिंग कोर्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंप्यूटर-मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स भी शामिल होंगे। स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि अब तक 40 छात्रों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। स्कूल में 15 फैकल्टी मेंबर हैं, जिसमें 3  ट्रांसजेंडर समुदाय से हैं।

Tanuja

Advertising