पाक ने फ्रंट पर भेजी अतिरिक्त बटालियन; राहिल ने सेना की तैयारियों का लिया जायजा

Tuesday, Oct 04, 2016 - 05:57 PM (IST)

पाकिस्तानः उरी हमले के बाद भारत द्वारा पी.ओ.के. में किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद  पाकिस्तानी सेना में बदला लेने की खलबली मची हुई है। लगातार सीज फायर उल्लंघन और फिर रविवार देर रात बारामूला में सैन्य कैंप पर हमले की कोशिश भी इस बात की ओर इशारा करती है कि पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक की घटना को पचा नहीं पा रहा है।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन की खबर के मुताबिक आज पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ मंगला स्थित सेना के स्ट्राइकर कोर के मुख्यालय पहुंचे व सेना की तैयारियों का जायजा लिया। स्ट्राइकर कोर के कमांडर ने उन्हें सेना की तैयारियों को लेकर ब्रीफिंग दी। 

इसके अलावा पाकिस्तान ने फ्रंट पर अपनी 5 अतिरिक्त बटालियन को भी रवाना कर दिया है। पाकिस्तान के हर कदम पर भारत कड़ी नजर बनाए हुए है। भारतीय सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा के आसपास के लगते गांवों को खाली करा दिया गया है। इसके साथ ही, बार्डर पर सेना को पूरी तरह अलर्ट रहने और किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।   
 

Advertising