पनामागेट मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

Saturday, May 06, 2017 - 02:52 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने पनामा पेपर्स मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं उनके बेटों के कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए शुक्रवार को 6 सदस्यीय संयुक्त जांच दल (JIT) का गठन कर दिया। न्यायालय की 3 सदस्यीय पीठ ने कई विभागों द्वारा सौंपे गए नामों की समीक्षा की। 

JIT 60 दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी करेगी, हालांकि जरूरत पड़ने पर उसे अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। न्यायालय ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अतिरिक्त निदेशक वाजिद जिया को JIT का प्रमुख नियुक्त किया है। सेना खुफिया सेवा के ब्रिगेडियर कामरान खुर्शीद, पाकिस्तान स्टेट बैंक के आमिर अजीज, प्रतिभूति विनिमय आयोग के कार्यकारी निदेशक बिलाल रसूल, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के निदेशक इरफान नईम मंगी और ISI  के ब्रिगेडियर मुहम्मद नोमान सईद इस JIT के सदस्य हैं। 

JIT देश की शीर्ष अदालत को हर पखवाड़े प्रगति रिपोर्ट सौंपेगी। बीते 20 अप्रैल के अपने आदेश में न्यायालय ने पनामा मामले की जांच के लिए जेआईटी के गठन का आदेश दिया था। शरीफ को राहत देते हुए न्यायालय ने कहा था कि इसके पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि उनको पद से हटाया जाए।
 

Advertising