चीन-पाक इकनॉमिक कॉरिडोर प्रोजैक्ट में तीसरा पार्टनर बना सऊदी अरब बना

Saturday, Sep 22, 2018 - 01:16 PM (IST)

दुबईः चीन की महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (  CPEC) योजना में राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरा  पार्टनर मिल गया है। इस प्रोजैक्ट में  अब सऊदी अरब को शामिल किया जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी हाल ही में अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी गए थे और माना जा रहा था कि वह देश के लिए कोई खास सौगात लेकर लौटेंगे।
 

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि सऊदी अरब  ने इस योजना में हिस्सेदारी के लिए सहमति दे दी है। उन्होंने कहा, 'सऊदी अरब के सीपीईसी में हिस्सेदार बनने को लेकर चीन को भी विश्वास में ले लिया गया है।' पूर्व मंत्री अहसान इकबाल के पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह ट्वीट किया।इकबाल ने ट्वीट किया था, ' CPEC दो देशों का प्रॉजेक्ट है तो क्या इसके लिए चीन को विश्वास में लिया गया है?'

इसके जवाब में चौधरी ने ट्वीट किया, ' CPEC का विस्तार चीन और पाकिस्तान दोनों के हित में है और इसके लिए चीन की सहमति ली गई है।' बता दें कि चौधरी ने सऊदी के प्रॉजेक्ट में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के विकास के लिए जुड़ने की इच्छा सऊदी अरब ने जताई है। उन्होंने कहा, 'अक्टूबर के पहले सप्ताह में सऊदी के वित्त और ऊर्जा मंत्री के साथ एक खास दल पाकिस्तान प्रॉजेक्ट के सिलसिले में आएगा।' 
 

 

Tanuja

Advertising