पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कल करेंगे अफगानिस्तान की यात्रा

Thursday, Apr 05, 2018 - 04:58 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी कल अफगानिस्तान जाएंगे। तालिबान से वार्ता को प्रोत्साहित करने के तरीकों सहित व्यापक मुद्दों पर इस दौरान उनके चर्चा करने की संभावना है। एक बयान में विदेश कार्यालय ने कहा कि अब्बासी अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के न्योते पर काबुल की यात्रा कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता के लिए तालिबान से शांति वार्ता की राष्ट्रपति गनी की पेशकश को पाकिस्तान के समर्थन के मद्देनजर और द्विपक्षीय वार्ता को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की यात्रा हो रही है। 

अब्बासी का गनी और अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा होगी। इन मुद्दों में द्विपक्षीय राजनीतिक, आॢथक, सुरक्षा, आतंकवाद निरोध सहयोग, अफगान शरणार्थियों की वापसी, मादक पदार्थों के उत्पादन और व्यापार को रोकना, अफगान शांति प्रक्रिया और क्षेत्रीय राजनीतिक एवं सुरक्षा हालात शामिल हैं।वह अफगानिस्तान के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।      

Isha

Advertising