पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा 70 साल का रिकार्ड, आटा-तेल व चीनी की कीमतों को लगी "आग"

Wednesday, Oct 27, 2021 - 02:34 PM (IST)

इंस्लामाबादः  प्रधानमंत्री इमरान खान  के नया पाकिस्तान में मंहगाई ने 70 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान सरकार में महंगाई 7 दशक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान में खाने की कीमतें दोगुना हो चुकी हैं, जबकि घी, तेल, आटा और चिकन की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी हैं। जियो न्यूज ने  बताया कि पाकिस्तानी रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट की वजह से एक नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तानी आवाम पर इमरान सरकार का एक और  वार होने वाला है।

वहीं  पाकिस्तान के फेडरल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (FBS) के अनुसार, अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2021 तक, बिजली की दरें 57 फीसदी बढ़कर 4.06 रुपये प्रति यूनिट से कम से कम 6.38 रुपए प्रति यूनिट हो गईं। अक्टूबर की पहली तिमाही तक रसोई गैस के 11.67 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 51 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसकी कीमत 1,536 रुपए से बढ़कर 2,322 रुपये हो गई।  इसी तरह पेट्रोल की कीमतों में तीन साल में 49 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस तरह पेट्रोल की कीमत 93.80 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 138.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

पेट्रोल की कीमतों में   ‘आग’ के बाद अगला नंबर खाने वाले घी और तेल का है ।  घी की कीमतों में 108 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 356 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी की कीमत तीन साल में 83 फीसदी बढ़ी है। चीनी की कीमत 54 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपए से अधिक हो गई है।FBS ने बताया कि दालों की कीमतों में 76 फीसदी का इजाफा हुआ है, जहां दालों की कीमत 243 रुपये प्रति किलोग्राम से 180 प्रति किलोग्राम तक है  वहीं, आटे की कीमत में तीन साल में 52 फीसदी तक बढ़ी है।  अब 20 किलो आटे की कीमत 1196 रुपए है।

FBS ने कहा कि अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2021 तक चिकन की कीमत 252 रुपये प्रति किलो रही। हालांकि चिकन मीट बाजारों में 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।मटन की कीमत तीन साल में 43 फीसदी बढ़कर 1,133 रुपये प्रति किलो हो गई है।   तीन सालों में खुले दूध की कीमत 32 फीसदी बढ़कर 112 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि कराची में खुला दूध 130 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। पाकिस्तानी रुपये में लगातार गिरावट और तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए एक नवंबर से पेट्रोल और महंगा होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि डीजल की कीमत 9 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ने की संभावना है, जबकि पेट्रोल की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

 

Tanuja

Advertising