पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव ने संभाला पदभार

Tuesday, Mar 21, 2017 - 11:48 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव तहमिना जंजुआ ने सोमवार को अपना पद संभाल लिया। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र के लिए पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही जंजुआ को पिछले महीने विदेश सचिव नियुक्त किया गया था।

जंजुआ ने एजाज अहमद चौधरी का स्थान लिया है। अहमद को संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बनाया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बताया, "तहमिना जंजुआ ने विदेश सचिव का पद संभाल लिया।"

जंजुआ 1984 में विदेश सेवा से जुड़ी थीं और उन्हें बहुपक्षीय कूटनीति का लंबा अनुभव है। उन्होंने इस्लामाबाद स्थित कायदे आजम यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ले रखी है। जंजुआ विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता और इटली में पाकिस्तान की राजदूत का काम भी संभाल चुकी हैं।

 

Advertising