पाक के प्रथम सिख पुलिस अफसर पर हमला, पगड़ी उतार घर से निकाला

Wednesday, Jul 11, 2018 - 12:19 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान व हमले करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं । यहां सिख और हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी के चलते आज पाकिस्तान के पहले सिख पुलिस अफसर गुलाब सिंह के साथ लाहौर में मंगलवार को उनके घर में कुछ लोगों द्वारा हाथापाई की गई और उन्हें जबरन घर से निकाल दिया गया। गुलाब सिंह ने बाद में बताया कि लाहौर के डेरा चहल इलाके के उनके घर से उन्हें जबरन घर से बाहर निकाला गया और उनकी पगड़ी उतार दी गई।

गुलाब सिंह ने पुलिस से आग्रह किया कि उन्हें कम से कम 10 मिनट का वक्त दिया जाए। वह यहां 1947 से रह रहे हैं। हालांकि किसी से उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। बता दें कि  बीते महीने ही पाकिस्तान में भी सिख कार्यकर्ता को मौत के घाट उतार दिया था। पाकिस्तान में सिख और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले पेशावर में भी  सिखों व हिंदुओं को निशाना बनाया जा चुका है। 
 

Tanuja

Advertising