पाकिस्तान ने की पहली आधिकारिक पुष्टि, मारा गया TTP सरगना मुल्ला फजलुल्ला

Friday, Jun 22, 2018 - 11:12 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने आज पुष्टि की कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टी टी पी) का सरगना मुल्ला फजलुल्ला अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में मारा गया है। उसने इसे  महत्वपूर्ण  घटनाक्रम बताया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यहां अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा ,  हां हम इसकी पुष्टि करते हैं  ।  फजलुल्ला के मारे जाने के बारे में पाकिस्तान की ओर से यह पहली आधिकारिक पुष्टि है। 
 
अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल माॢटन ओ डोनेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिकी बलों ने पाकिस्तान की सीमा के पास समूह (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के सरगना को निशाना बनाते हुए हमला किया।अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रदमानिश ने बाद में कहा था कि अमेरिकी हमले में फजलुल्ला मारा गया है। टी टी पी ने अब तक अपने सरगना के मारे जाने की घोषणा नहीं की है। फैसल ने कहा , आतंकी मुल्ला फजलुल्ला का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। 

Isha

Advertising