पाकिस्तान, रूस  IS के बढ़ते खतरे को लेकर है चिंतित

Thursday, Mar 22, 2018 - 12:19 PM (IST)

दुबईः पाकिस्तान तथा रूस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बढ़ते खतरे को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और रूस के आतंकवाद निरोधक समूह की बैठक में कल आईएस के बढ़ते खतरे को लेकर गंभीर चिंता  व्यक्त की गयी।

रिपोर्ट में कहा गया कि जिन देशों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है वहां से इस आतंकवादी दूसरे देशों में जा रहे हैं जो जिससे इस क्षेत्र समेत दुनिया के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के खतरों से मुकबला करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर जोर दिया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ तथा रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के बीच पिछले महीने हुई बैठक में भी अफगानिस्तान में आईएस की मौजूदगी पर गंभीर ङ्क्षचता व्यक्त की गयी थी। दोनों नेताओं ने माना था कि अफगानिस्तान में आईएस के खिलाफ अमरीका तथा नाटो प्रभावकारी ढंग से कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

Punjab Kesari

Advertising