पाक सरकार ने ठुकराया नवाज-मरियम का नाम ECL से हटाने का आग्रह

Sunday, Feb 10, 2019 - 10:52 AM (IST)

पेशावरः पिछले साल अक्तूबर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ , उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर ने अलग-अलग आवदेन कर गृह मंत्रालय से उनका नाम ईसीएल से हटाने का आग्रह किया था जिसे पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को ठुकरा दिया। ईसीएल विदेश यात्रा पर रोक लगाती है।

अपनी अर्जी में तीनों ने कहा था कि पाकिस्तान से निकास नियम 2010 उन पर लागू नहीं होता क्योंकि वे भ्रष्टाचार,अधिकारों के दुरुपयोग, आतंकवाद और अन्य किसी षड्यंत्र में शामिल नहीं हैं। इसलिए ईसीएल से उनके नाम हटाए जाने चाहिए।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने नवाज, मरियम और सेवानिवृत्त कैप्टन सफदर की अर्जी को खारिज कर दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पिछले साल 20 अगस्त को शरीफ परिवार के नामों को ईसीएल में दर्ज करने का फैसला लिया गया था।

Tanuja

Advertising