पाकिस्तान को फिर मिली चीन की मदद, ऋण की पहली किस्त के 50 करोड़ डॉलर मिले

Sunday, Mar 05, 2023 - 05:25 PM (IST)

इस्लामाबादः आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में लोग रोजी-रोटी के साथ ही बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं।  कंगाली से जूझ रहा पाकिस्तान दुनिया भर के सामने झोली फैला मदद की भीख मांग रहा है।  इस बीच चीन ने एक बार फिर दोस्त पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को बताया कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने 1.3 अरब डॉलर के ऋण के रोलओवर को मंजूरी दे दी, जो घटते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद करेगा।  

 

वित्त मंत्री ने बताया कि चीन से मिलने वाले ऋण का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट करते हुए सूचना दी कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को पहली किश्त में 50 करोड़ डॉलर मिल गए हैं। डार ने उम्मीद जताया कि इससे फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें कि चीन पाकिस्तान को पहले भी मदद कर चुका है. इससे पहले चीन ने पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए 70 करोड़ डॉलर का लोन दिया था. हालांकि वो रकम पाकिस्तान की हालात सुधारने के लिए नाकाफी साबित हुआ।    

Tanuja

Advertising