इमरान सरकार को झटकाः पंजाब का वरिष्ठ मंत्री अलीम खान गिरफ्तार

Wednesday, Feb 06, 2019 - 06:14 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने बुधवार को पंजाब सरकार के शक्तिशाली वरिष्ठ मंत्री अब्दुल अलीम खान को आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी को प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उनकी इस बात के लिए आलोचना की जा रही है कि वह 10 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस प्रांत का कामकाज मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के माध्यम से चला रहे हैं और बुजदार पर प्रधानमंत्री खान की ‘कठपुतली’ होने का आरोप लगता रहा है।

नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) खान के खिलाफ कई मामलों में जांच कर रहा है। पंजाब के सूचना मंत्री फयाजुल हसन चौहान ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी मंत्री को गिरफ्तार किये जाने के एनएबी के फैसले पर विरोध नहीं जताएगी। विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने मंत्री की गिरफ्तारी का स्वागत किया। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता और सिंध के पूर्व गवर्नर मुहम्मद जुबैर ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खान भ्रष्टाचार के मामलों में एनएबी की जांच का सामना कर रहे अपनी कैबिनेट के सदस्यों को बर्खास्त करें।’’
 

Tanuja

Advertising