शरीफ ने की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता

Wednesday, May 31, 2017 - 06:03 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नागरिक और सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। शरीफ ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की।   


हालांकि इस बैठक के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस बैठक में भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव और ‘रद्द उल फसाद’ अभियान पर चर्चा की गई। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार बैठक में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री इशहाक डार, गृह मंत्री निसार अली खान, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त)नसीर खान जंजुआ, आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नावेद मुख्तार तथा कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। रिपोर्ट में कहा गया कि सेना प्रमुख ने सुरक्षा के अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए शरीफ से अलग से भी मुलाकात की। 

Advertising