इमरान सरकार में कर्ज को लेकर टूटे सारे रिकॉर्ड, बिजली सर्कुलर कर्ज बढ़कर हुआ 2.47 ट्रिलियन रुपए

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 03:12 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की इमरान खान सरकार ने कर्ज को लेकर  पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं । इमरान के शासन के दौरान बिजली क्षेत्र का परिपत्र ऋण देश के इतिहास में 2,476 अरब रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।  पाकिस्तान टुडे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले छह महीनों (जुलाई-दिसंबर) के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में बिजली क्षेत्र का परिपत्र ऋण 196 अरब रुपए बढ़कर 2,476 अरब रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के 20 अरब रुपए की सब्सिडी वापस लिए जाने के बाद बिजली की दरें 0.95 रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ाने के फैसले ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्या और बढ़ा दी है। जुलाई से दिसंबर तक सर्कुलर डेट में मासिक औसत 32.50 बिलियन रुपए की वृद्धि हुई, जिसमें कहा गया है कि अगस्त 2018 तक सर्कुलर डेट की मात्रा 1,148 बिलियन रुपए थी, जो दिसंबर 2021 तक बढ़कर 2,476 बिलियन रुपए हो गई।

 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, सब्सिडी कटौती योजना के दूसरे चरण में 20 अरब रुपए की सब्सिडी वापस लेने के लिए नीतिगत दिशानिर्देशों को मंजूरी देने के लिए संघीय सरकार ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक पावर नियामक प्राधिकरण (नेप्रा) के समक्ष एक याचिका दायर की है। इससे पहले, पाकिस्तान की सरकार ने लगभग 8 मिलियन बिजली उपभोक्ताओं को 22 मिलियन से घटाकर 13.9 मिलियन उपभोक्ताओं तक सब्सिडी के दायरे से हटा दिया था। अब दूसरे चरण में सरकार 20 अरब रुपये सालाना सब्सिडी वापस लेकर बिजली सब्सिडी नेटवर्क से और उपभोक्ताओं को हटाने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News