VIDEO: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी की थाने में बेरहमी से हत्या, भीड़ ने शव को घसीटा और...
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 11:56 AM (IST)
पेशावरः पाकिस्तान में ईशनिंदा के नाम पर हैवानियत का मामला सामने आया है। खैबर पख्तूनख्वाह के स्वात जिले कुरान की बेअदबी के आरोप में गुस्साई भीड़ ने एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी.। इस दौरान हुई हिंसा में आठ लोग भी घायल हुए हैं। स्वात पुलिस ने बताया कि पंजाब के सियालकोट जिले के एक शख्स ने गुरुवार रात को कथित तौर पर कुरान के कुछ पेज जला दिए थे।इस आरोप में आरोपी को कस्टडी में लेकर मदयान पुलिस स्टेशन लाया गया लेकिन पुलिस स्टेशन के बाहर भीड़ जुटगई और आरोपी को सौंपने की मांग की ।
Mob In Pakistan Drags Burning Body of Accused Blasphemer Through Streets In Swat Valley. As per . details on media a mob lynched a local tourist and set his body on fire over allegations of desecrating Quran in KPK #Swat . TLP Zombieland. Failed law enforcement utterly shameful pic.twitter.com/AXH3wowsci
— Aaliya Shah (@AaliyaShah1) June 20, 2024
पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो भीड़ ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई इस फायरिंग में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया । इशके बाद भीड़ ने थाने में आग लगा दी और जबरन थाने में घुसकर संदिग्ध पर गोली मार दी और उसके शव को मदयान अड्डे तक घसीटकर लेकर आए और वहां लटका दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ लोग घायल हो गए हैं। मदयान में पुलिस की भारी तैनाती की गई है और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री केपीके अली अमीन ने इस घटना पर संज्ञान लेकर प्रांतीय पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट मांगी है।