आसिया बीबी मामलाः पाक में टीएलपी के 100 से ज्यादा सदस्य गिरफ्तार

Saturday, Nov 24, 2018 - 05:26 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान पुलिस ने ईसाई महिला आसिया बीबी का विरोध करने के मामले में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में इस चरमपंथी इस्लामी पार्टी के प्रमुख भी शामिल हैं जिन्होंने आसिया बीबी को अदालत से मिली रिहाई के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।  पिछले महीने, तहरीक-ए-लब्बाक पाकिस्तान ने उच्चतम न्यायालय द्वारा ईश निंदा मामले में आसिया बीबी को बरी किए जाने के फैसले के विरोध में बड़े पमाने पर प्रदर्शन किए थे। 

शनिवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया टीएलपी के गिरफ्तार नेताओं और कार्यकर्ताओं  में पार्टी प्रमुख खादिम हुसैन रिजवी भी शामिल हैं। उसे लाहौर से पकड़ा गया है।  उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार की देर रात रिजवी से बातचीत करके उन्हें 25 नवंबर का प्रदर्शन टालने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।  

Tanuja

Advertising