भष्ट्राचार मामले में दोषी पाए गए नवाज शरीफ इतनी संपति के हैं मालिक

Friday, Jul 28, 2017 - 04:08 PM (IST)

इस्लामाबाद: पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया जिसके चलते नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।बता दें कि शरीफ परिवार की लंदन में इन संपत्तियों का खुलासा पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले से हुआ है। बता दें कि 2015 के उनके संपत्ति ब्यौरे की जानकारी पनामा पेपर्स विवादों के बीच सार्वजनिक हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 में नवाज की संपत्ति 16.6 करोड़ थी जो कि 2012 में बढ़कर 26.16 करोड़ और 2013 में 0.182 करोड़ और 2014 में बढ़कर 200 करोड़ हो गई।
डॉन अखबार के मुताबिक, साल 2014 में उनकी संपत्ति 2 अरब रुपए के आंकड़े को पार कर गई, लेकिन 2015 में यह थोड़ी कम होकर 1.96 अरब रुपए हो गई। वर्ष 2011 में शरीफ के पास 16 .6 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। 30 जून 2016 को उनकी संपत्ति घटकर 1.72 अरब रुपए के आंकड़े पर आ गई। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार,नवाज शरीफ पाकिस्तान के सर्वाधिक धनी सांसदों में से एक हैं। साल 2016 में उनके द्वारा घोषित की गई संपत्ति के ब्योरे के अनुसार वो 1.72 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। शरीफ के पास एक टोयोटा लैंड क्रूजर और मर्सिडीज है। बता दें कि शरीफ का काफी पैसा उन्होंने चीनी, टैक्सटाइल और पेपर मिल्स जैसी इंडस्ट्रीज में इनवेस्ट किया हुआ है।

Advertising