पाकिस्तान विमान हादसा : जांच के लिए कब्र खोदकर निकाले जाएंगे पायलटों के शव!

Wednesday, Jan 18, 2017 - 01:14 AM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अधिकारियों ने एक अजीब तरीके की छानबीन करने का फैसला किया है। इसमें अधिकारियों ने विमान दुर्घटना में मारे गए चालक दल के सदस्यों का शव खोद कर निकालने का फैसला किया है, जिससे ये मालूम हो सके कि दुर्घटना के वक्त उनमें से किसी ने नशीले पदार्थों का सेवन तो नहीं कर रखा था। पिछले साल दिसंबर में हुए इस विमान हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलांइस (पीआईए) का विमान पीके-661, 7 दिसंबर को चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय एबटाबाद के निकट हवेलियां में पहाड़ी इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया था। दुर्घटना में चालक दल के 5 सदस्य भी मारे गए थे।

लोकप्रिय पॉप सिंगर से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और 3 विदेशियों सहित 48 लोग इस हादसे में मारे गए थे। पाकिस्तान ने हादसे की विस्तृत जांच कराने का आदेश दिया है। ब्लैक बॉक्स से पता चला कि विमान के दोनों इंजन उतरते समय सही से काम कर रहे थे और हादसे के वक्त एक इंजन बिल्कुल ठीक था। जिला स्वास्थ्य अधिकारी नजीब दुर्रानी ने पाकिस्तान इंस्च्यिूट ऑफ मैडिकल साइंस (पीआईएमएस) को सुझाव दिया है कि चालक दल के सदस्यों का शव कब्रिस्तान से निकाला जाना चाहिए ताकि पता चले कि उनमें से किसी ने नशीले पदार्थों का सेवन तो नहीं किया था और जांच बोर्ड के लिए भी ये जरूरी है।

Advertising