‘पाक में हिन्दू मंदिरों की हालत बेहद खराब’

Friday, Sep 17, 2021 - 11:11 AM (IST)

गुरदासपुर, 16 सितम्बर (स.ह.): पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय के अधिकतर धार्मिक स्थल बहुत ही खराब हालत में हैं और उनके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारी तथा विभाग भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं।



यह खुलासा पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए एक कमीशन की रिपोर्ट में हुआ है। इसमें बताया गया है कि अधिकांश हिन्दू मंदिर खंडहर में तबदील हो चुके हैं। रिपोर्ट में उन सरकारी अधिकारियों की भी आलोचना की गई है जो रख-रखाव करने में नाकाम रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिरों के रख-रखाव की जिम्मेदारी जिस पाकिस्तान वक्फ बोर्ड को सौंपी गई थी, वह भी इस धार्मिक स्थलों की दशा को ठीक-ठाक बनाए रखने में विफल रहा है।  

Anu Malhotra

Advertising