अफगान सीमा पर गश्त में शामिल होने के लिए तैयार पाक : अब्बासी

Wednesday, Sep 13, 2017 - 02:35 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा है कि उनका देश सीमा पर आतंकवादियों से निपटने के लिए अफगानिस्तान के साथ संयुक्त गश्ती दल बनाना चाहता है। अब्बासी का यह बयान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना के कुछ वक्त बाद आया है।अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान अफगान मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। अब्बासी ने कहा,‘‘हम(अफगानिस्तान से सटी सीमा पर)संयुक्त गश्त के लिए तैयार हैं।’’

अब्बासी ने अफगानिस्तान के साथ 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का भी उल्लेख किया,जिसका काम पहले ही शुरू हो चुका है।उन्होंने कहा,‘‘हम वहां(अपनी सीमा पर) बाड़ लगा देंगे। अफगानों का उनकी सीमा पर बाड़ लगाने के लिए स्वागत है।’’उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सीमा पार करके आने वालों की द्विपक्षीय जांच के लिए पाकिस्तान एक संयुक्त गश्ती दल गठित करने के लिए तैयार है।   


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाक अमरीका के साथ काम करने के लिए तैयार 
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में अस्थिरता के कारण पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान उठाना पड़ा है और उसका मानना है कि अफगानिस्तान के संघर्ष का समाधान अफगानिस्तान के नेतृत्व एवं उसके स्वामित्व वाला होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आतंकवादी वास्तव में अफगानिस्तान में हैं और पाकिस्तान में हमले करते हैं। अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमरीका के साथ काम करने के लिए तैयार है और दोनों पक्षों को इन मुद्दों को बातचीत के जरिए हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमरीका-पाकिस्तान के संबंध 70 साल से ज्यादा पुराने हैं और इसे अफगानिस्तान के माध्यम से परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए। अब्बासी ने एक सवाल के जवाब में कहा, कि पाकिस्तान को अमरीका से कोई विशेष अनुरोध नहीं मिला है और यदि उनके साथ कोई सूचना साझा की जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा,‘‘हम अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करते हैं और उनसे भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं।’’ 

Advertising